BJP बताए दिल्ली में बांग्लादेशी हवा में उड़कर आ रहे हैं क्या : सौरभ भारद्वाज

Last Updated 30 Nov 2024 07:24:42 AM IST

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा नेता बताएं कि रोहिंग्या सीधे दिल्ली तक कैसे पहुंच रहे हैं क्योंकि देश की सीमा पर उन्हें रोकने की जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार की है।


इससे पहले विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया था कि 'आप' सरकार राष्ट्रीय राजधानी में रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाने की कोशिश कर रही है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज विधानसभा में प्रदेश में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया है। इस पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में एनआरसी लागू होना चाहिए।

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अखबारों में जिन गैंगस्टर के नाम रोज छपते हैं, जिनका नाम अरविंद केजरीवाल ने लिया है, उसमें से कौन बांग्लादेशी-रोहिंग्या हैं, वह उसकी लिस्ट दें।

अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी गैंगस्टर हैं, तो विजेंद्र गुप्ता को शर्म से डूबकर मर जाना चाहिए

अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी गैंगस्टर हैं, तो विजेंद्र गुप्ता को शर्म से डूबकर मर जाना चाहिए। दिल्ली की कानून-व्यवस्था और देश की सीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार के पास है। ऐसे में देश में इस तरीके के लोग कैसे घुस जा रहे हैं।"

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी वोट के लिए रोहिंग्या मुसलमानों को पनाह दे रही है।

BJP बताए कि बांग्लादेशी हवा में उड़कर आ रहे हैं क्या

इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, "वह बताएं कि बांग्लादेशी हवा में उड़कर आ रहे हैं क्या? या उनके लोग बार्डर पर पैसे खाकर बैठे हैं? उनको बताना चाहिए कि बांग्लादेश और म्यांमार से रोहिंग्या सीधे दिल्ली के अंदर कैसे आ रहे हैं।"

बस मार्शलों के मुद्दे पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में लाखों गरीब लोगों को नौकरी से निकाला है। भाजपा एक गरीब विरोधी पार्टी है।

दिल्ली विधानसभा की शुक्रवार को हुई बैठक में पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment