चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर तुरंत हस्तक्षेप करे भारत सरकार : सांसद सैयद नासिर हुसैन

Last Updated 27 Nov 2024 04:02:53 PM IST

बांग्लादेश में पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि भारत सरकार को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।


सैयद नासिर हुसैन ने कहा, "भारत सरकार को इस मामले को लेकर वहां की सरकार से तुरंत ही बात करना चाहिए। किसी भी देश में अल्पसंख्यकों को संरक्षण प्रदान करने का काम वहां की सरकार का होता है। किसी भी देश में दो समुदाय के लोगों के बीच जो भी दंगे फसाद होते हैं, हमें किसी भी हालत में उसे बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। मैं इसकी निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जानी चाहिए।"

पार्टी विधायक एचआर गवियप्पा द्वारा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से कर्नाटक सरकार की गारंटी को रद्द किए जाने की मांग पर कांग्रेस सांसद ने कहा, "ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं और हमारी गारंटी बहुत अच्छे तरीके से वहां चल रही है। कर्नाटक की गरीब आवाम के लिए ही उन गारंटियों को बनाया गया है। उनका यह बयान पर्सनल है, लेकिन पार्टी के नेता इन गारंटियों को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं।"

सैयद नासिर हुसैन ने जेपीसी का समय बढ़ाने के सवाल पर कहा, "मुझे लगता है कि समय बढ़ जाएगा, क्योंकि अभी बहुत सभी पक्षों से बात करनी है और उत्तर भारत के राज्यों से भी अभी बात करनी है। कल ही एक जजमेंट आया है। हम चाहते हैं कि इसका अध्ययन हो ताकि सभी मजहब के लोगों के साथ मिलकर चर्चा हो सके।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment