दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए शुरू की बाइक टैक्सी ‘शीराइड्स’ व ‘राइडर’

Last Updated 12 Nov 2024 07:47:23 AM IST

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है। इसमें महिलाओं के लिए अलग से बाइक टैक्सी सेवा भी शामिल है। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि मेट्रो की वेबसाइट से राइड बुक की जा सकती है।


दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की।

दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने सोमवार को इस सेवा की शुरुआत की। यह दो तरह की सेवाएं होगी। महिलाओं की बाइक टैक्सी का नाम शीराइड्स हैं जबकि सामान्य यात्रियों के लिए राइडर नाम से शुरू की गयी है। 

शीराइड्स महिलाओं को सुविधानुसार और सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक स्वतंत्र रूप से यात्रा का अधिकार भी देता है। इन बाइक टैक्सी को महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जायेगा। महिलाओं द्वारा संचालित बाइक टैक्सियां महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करती हैं। ये इलेक्ट्रिक बाइक कार्बन फुट¨पट्र को कम करती हैं।

किराया, न्यूनतम शुल्क 10 रुपए

यह सेवा किफायती है और इसमें  न्यूनतम शुल्क 10 रुपए रहेगा। उसके बाद पहले 2 किमी के लिए 10 रुपए प्रति किमी और उसके बाद 8 रुपए प्रति किमी रहेगा। फस्र्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में शुरू की गई बाइक टैक्सी सेवा अभी 12 मेट्रो स्टेशनों से उपलब्ध है। इनमें द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम शामिल हैं।

यह सेवा इन स्टेशनों से सुबह आठ बजे से रात नौ बजे के बीच 3-5 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध होगी। इसके बाद एक महीने में 100 से ज्यादा स्टेशनों को इस सुविधा से कवर किया जाएगा और बाकी स्टेशनों को अगले तीन महीनों में कवर किया जाएगा।

इस तरह डीएमआरसी के सभी 250 मेट्रो स्टेशनों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी और माबूत होगी।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment