दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कार के बोनट पर लटकाकर घसीटा, 2 नाबालिग गिरफ्तार

Last Updated 04 Nov 2024 03:44:38 PM IST

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों को कथित तौर पर टक्कर मारने के बाद उन्हें कार के बोनट पर 20 मीटर तक घसीटने के आरोप में दो किशोरों को हिरासत में लिया गया है।


अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब पौने आठ बजे वेदांत देशिका मार्ग के पास बेर सराय ट्रैफिक सिग्नल पर हुई।

पुलिस के अनुसार, यातायात पुलिस के जवानों को ‘‘जान से मारने की नीयत से’’ कार के बोनट पर करीब 20 मीटर तक घसीटा गया, जिससे वे घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना के बाद आरोपियों की पहचान के लिए अलग-अलग टीम बनाई गईं। उन्होंने दो किशोरों को पकड़ लिया और मामले की जांच शुरू की।’’

सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश के बयान के मुताबिक, वे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए नियमित जांच कर रहे थे, तभी शैलेश ने एक कार चालक को रुकने का इशारा किया।

बयान के अनुसार, कार चालक पहले तो रुका, लेकिन फिर अचानक भागने की कोशिश करने लगा। बयान में कहा गया है कि चालक ने कार की रफ्तार बढ़ाते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को बोनट पर करीब 20 मीटर तक घसीटा और फिर वहां से भाग गया।

सोशल मीडिया पर घटना के दो वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कार चालक को दोनों यातायात पुलिसकर्मियों को बोनट पर घसीटते देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घसीटने के दौरान एक यातायात पुलिसकर्मी के सड़क पर गिरने पर चालक उसे कुचलने की कोशिश करता है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment