Delhi Pollution : राजधानी दिल्ली में ‘सांस की सेहत’ खराब, AQI 300 के पार

Last Updated 19 Oct 2024 06:53:07 AM IST

Delhi Pollution : बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है। बहुत खराब वायु गुणवत्ता वाले 13 स्थानों पर समन्वय समितियों का गठन किया है।


दिल्ली में ‘सांस की सेहत’ खराब

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने शहर में बहुत खराब वायु गुणवत्ता वाले 13 स्थानों पर प्रदूषण के स्थानीय स्रेतों की पहचान करने और उन्हें कम करने के लिए समन्वय समितियों का गठन किया है।

पूरी दिल्ली खराब हवा में सांस ले रही है, लेकिन 13 हॉटस्पॉट में वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है। एक्यूआई 300 को पार कर गया है।

हॉट स्पॉट ऐसे क्षेत्र हैं, जहां प्रदूषण का स्तर अधिक है। इन 13 स्थानों में नरेला, बवाना, मुंडका, वजीरपुर, रोहिणी, आर के पुरम, ओखला, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, पंजाबी बाग, मायापुरी और द्वारका सेक्टर-8 शामिल हैं।

राय ने कहा कि समितियों का नेतृत्व दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त करेंगे। सभी हॉट स्पॉट पर डीपीसीसी इंजीनियर को भी तैनात किया गया है।

वे पॉल्यूशन वॉर रूम को दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि 13 हॉटस्पॉट पर 300 से अधिक एक्यूआई के लिए धूल कणों को प्रमुख कारकों में से एक के रूप में पहचाना गया है।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment