स्वतंत्रता दिवस पर बाबरपुर में तिरंगा उत्सव आयोजित करेगी 'आप' सरकार

Last Updated 13 Aug 2024 09:30:49 PM IST

15 अगस्त को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं। इस बार दिल्ली की 'आप' सरकार इस दिन बाबरपुर में तिरंगा उत्सव का आयोजन करेगी।


gopal

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि 15 अगस्त को बाबरपुर विधानसभा के बस टर्मिनल पर शाम 4 बजे केजरीवाल सरकार तिरंगा उत्सव आयोजित करेगी।

दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ द्वारा बाबरपुर बस टर्मिनल के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

गोपाल राय ने बताया कि तिरंगे ने स्वतंत्रता आंदोलन में देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था। तिरंगा स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरक था और स्वतंत्रता के संकल्प को जागृत करने वाला था।

देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के लिए तिरंगा उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।

गोपाल राय ने बताया कि हर साल इस उत्सव का आयोजन करके हम अपने देश के शहीदों को नमन करते हैं। तिरंगा उत्सव के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश करते हैं कि हमें अपने परिवार के साथ-साथ देश के लिए भी जीना है।

इस उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नाट्य-नाटिका के माध्यम से उन शहीदों को याद किया जाएगा, जो लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगाने का प्रयास करते हैं।

मंत्री ने बताया बाबरपुर विधानसभा के बस टर्मिनल में हम लोग हर साल ईद मिलन, दीपावली मिलन और तिरंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।

इस तिरंगा उत्सव कार्यक्रम में सभी धर्म और सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर शहीदों को याद करेंगे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया और इस देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।

 

 

आईएएनएस
दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment