'दोबारा ऐसी गलती न करें' : तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट की CM केजरीवाल को चेतावनी

Last Updated 12 Aug 2024 07:09:57 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को जेल से लिखा गया पत्र लीक करने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट ने सख्त हिदायत दी है कि वह भविष्य में ऐसी गलती न दुहराएं।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आरोप है कि कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्र लीक करके जेल के नियमों और उन्हें मिले विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया है। जेल सुपरिटेंडेंट ने उन्हें चिट्ठी लिखने पर चेतावनी दी है।

तिहाड़ जेल नंबर-2 के सुपरिटेंडेंट द्वार लिखे पत्र में कहा गया है, "यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 6 अगस्त को आपके द्वारा सौंपे गए पत्र की सामग्री बिना किसी अधिकार के मीडिया को लीक कर दी गई। यह दिल्ली जेल नियम, 2018 के तहत आपको दिए गए विशेषाधिकारों का दुरुपयोग है। आपको इस तरह की किसी भी अनुचित गतिविधि से दूर रहने की सलाह दी जाती है। ऐसा न करने पर मुझे आपके विशेषाधिकार को कम करने के लिए दिल्ली जेल नियम, 2018 के प्रावधानों को लागू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।"

बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के नाम एक चिट्ठी लिखी थी जो आगे एलजी तक भेजी नहीं गई, लेकिन मीडिया में लीक कर दी गई। इस पत्र में कहा गया था कि चूंकि वह इस स्वतंत्रता दिवस पर जेल में हैं, तो उनकी जगह स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी।

इधर, एलजी कार्यालय ने सीएम केजरीवाल के द्वारा ऐसे किसी पत्र के मिलने की पुष्टि नहीं की है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment