Manish Sisodia Bail : जेल से रिहाई के बाद CM केजरीवाल के घर पहुंचे मनीष सिसोदिया, भावुक हुईं सुनीता केजरीवाल

Last Updated 10 Aug 2024 06:19:44 AM IST

तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सीधे मुख्यमंत्री केजरीवाल (Kejriwal) के आवास पहुंचे। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर जाकर उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) और उनके माता-पिता से मुलाकात की।


मनीष सिसोदिया सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलते हुए। केजरवाल की पत्नी हुई भावुक।

केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया

इस दौरान मनीष सिसोदिया से मिलकर सुनीता केजरीवाल भावुक हो उठीं। मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और हालचाल जाना।

इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की और उनके बीच काफी देर तक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।

सिसोदिया की एक झलक पाने के लिए उमड़ा समर्थकों का हुजूम

उनकी एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस ने बैरिकेडिंंग कर बड़ी मुश्किल से समर्थकों को संभाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए।

पुष्प वर्षा और आतिशबाजी से किया स्वागत

इसके बाद मनीष सिसोदिया अपने घर पहुंचे और अपनी पत्नी व वृद्ध सास से मिलकर भावुक हो गए। घर पहुंचने पर मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया ने आरती करके उनका स्वागत किया। इस दौरान पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की गई।

इस दौरान उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग मनीष सिसोदिया को अपने बीच पाकर भावुक हो पड़े। यहां भी उनके दोस्तों, रिश्तेदारों और समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।

इस मौके पर सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh), सांसद डॉ. संदीप पाठक (Sandeep Pathak), मंत्री आतिशी (Atishi), गोपाल राय (Gopal Rai), सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj), दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak), आदिल खां (Adil Khan) समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

तानाशाही का अंत हो रहा है

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता (Reena Gupta) ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने से कार्यकर्ताओं में भारी खुशी है। 17 महीने की कड़ी तपस्या के बाद मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ रहे हैं और तानाशाही का अंत हो रहा है।

मनीष जी ने दिल्ली के बच्चों के लिए इतने सारे शानदार स्कूल बनवाए। उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं था। उनको बेवजह 17 महीने तक जेल में रखा गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment