दिल्ली में मेट्रो पिलर से टकराई DTC की बस, एक महिला की मौत, 23 घायल

Last Updated 22 Jul 2024 03:37:46 PM IST

पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम(DTC) की एक इलेक्ट्रिक बस के सोमवार सुबह मेट्रो खंभे से टकरा जाने से 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 23 अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि पंजाबी बाग थाने को सुबह सात बजकर 42 मिनट पर रोहतक रोड पर शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के निकट बस दुर्घटना की सूचना मिली।

वीर ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मंगोलपुरी और आनंद विहार के बीच चलने वाली डीटीसी इलेक्ट्रिक बस मेट्रो खंभे से टकरा गई।

उन्होंने कहा, ‘‘बस के अचानक ब्रेक लगाने के कारण एक ऑटो रिक्शा भी पीछे से बस से टकरा गया। इस दुर्घटना में चालक और कंडक्टर समेत कुल 24 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बस में सवार 45 वर्षीय महिला यात्री को महाराजा अग्रसेन अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक अन्य 55 वर्षीय यात्री फिलहाल आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में है।’’

अधिकारी ने बताया कि 23 घायलों में से 14 का इलाज महाराजा अग्रसेन अस्पताल में जारी है, जबकि शेष 10 को मोती नगर स्थित आचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘पंजाबी बाग पुलिस थाने में कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटनास्थल के मुआयने के लिए अपराध जांच दल को बुलाया गया है। इस दल की रिपोर्ट और वाहन की यांत्रिक जांच के बाद दुर्घटना का कारण पता लगेगा।’’

हालांकि, डीटीसी के एक अधिकारी ने दावा किया कि ‘‘बस अपनी निर्धारित लेन में चल रही थी।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘एक मोटरसाइकिल सवार और एक ऑटोरिक्शा चालक अचानक दाएं मुड़ गए। दुर्घटना से बचने के लिए (डीटीसी इलेक्ट्रिक बस के) बस चालक भी दाएं मुड़ा लेकिन बस मेट्रो खंभे से टकरा गई।’’
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment