Delhi में बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक

Last Updated 12 Jul 2024 08:01:42 AM IST

दिल्ली में बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अहम बैठक हुई। इस दौरान डीडीए, दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ समेत दिल्ली सरकार की तमाम एजेंसियां मौजूद रहीं।


बैठक में नालों की डिसिल्टिंग से लेकर बाढ़ आने की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों की समीक्षा हुई। बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने दावा किया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है।

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, "बाढ़ की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह सतर्क और तैयार है। यदि तेज बारिश के कारण यमुना का जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ आ जाती है, तब भी सरकार पूरी तरह तैयार है। दिल्ली वालों को समस्या का सामना नहीं करना होगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में दिल्ली के बाढ़ की तैयारियों को लेकर एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले बाढ़ को लेकर सरकार की अपेक्स कमेटी की बैठक भी हुई थी। हालांकि, यमुना का जलस्तर अभी बढ़ा नहीं है, लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी ऐसी स्थिति पैदा न हो, लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली सरकार के सभी एजेंसियों ने बाढ़ से निपटने को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने आगे कहा कि मौसम विभाग ने बताया कि अगले सात दिनों तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए दिल्ली में अचानक बाढ़ की भी कोई संभावना नहीं है। हालांकि, इसके बाद भी सरकार पूरी तरह से तैयार और सतर्क है। यदि हरियाणा-हिमाचल में तेज बारिश से यमुना का जलस्तर एकदम से बढ़ता है और बाढ़ की परिस्थिति होती है, तब भी हम पूरी तरह तैयार हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment