आतिशी ने मेयर शैली के साथ किया निरीक्षण, अफसरों को दिए ये निर्देश- बारिश में जलजमाव की समस्या का निकालें समाधान

Last Updated 01 Jul 2024 04:05:48 PM IST

राजधानी दिल्ली में बारिश से कई इलाकों में हुए जलभराव को लेकर जल मंत्री आतिशी ने सोमवार को मेयर और अधिकारियों साथ मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।


दिल्ली में जलजमाव को रोकने के लिए सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी और एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

28 जून को दिल्ली में सर्वाधिक 288 एमएम बारिश हुई थी। तब पूरी दिल्ली और एनसीआर पानी-पानी हो गया था। अब आने वाले तीन दिनों तक मौसम विभाग ने लगातार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है।

इस अलर्ट को देखते हुए सोमवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने आईटीओ स्थित एमसीडी के ड्रेन नंबर 12 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर शैली ओबेरॉय, मुख्य सचिव सहित एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, शहरी विकास और बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।

बता दें कि एमसीडी की ड्रेन संख्या 12 सेंट्रल दिल्ली से पानी को यमुना तक पहुंचाने का काम करती है। 28 जून को दिल्ली में 24 घंटे में ही 288 मिलीमीटर की अप्रत्याशित बारिश हुई थी। सामान्य समय में पूरे मानसून के दौरान दिल्ली में 800 मिमी बारिश होती है। लेकिन, इस बार मात्र 24 घंटे में ही पूरे मानसून की लगभग एक चौथाई बारिश हो गई। इस अप्रत्याशित बारिश से ड्रेन नंबर 12 ओवरफ्लो हुआ और इससे आईटीओ चौक के आसपास जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई।

भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न नहीं हो, इसको लेकर सोमवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबेरॉय ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईटीओ चौक से नाले के आउटफॉल तक इसके एक बड़े हिस्से का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या का समाधान निकालें।

मेयर शैली ओबेरॉय ने भी कहा कि आईटीओ चौक और इसके आसपास की सड़कें दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण मार्गों में शामिल हैं। यहां जलजमाव नहीं हो, इसके लिए सरकार के विभागों के साथ मिलकर काम करेंगे और जलभराव को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment