ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारा लगाने पर बोली सरकार, 'सदन में किसी अन्य देश का जयकारा सही नहीं'

Last Updated 25 Jun 2024 05:10:26 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लोकसभा में संसद सदस्यता की शपथ लेने के बाद लगाए गए 'जय फिलिस्तीन' के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि भारत के सदन के अंदर किसी और देश का जयकार करना सही नहीं है।


असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में लगाये 'जय फिलिस्तीन' के नारे

किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि एक सदस्य (असदुद्दीन ओवैसी) ने शपथ लेने के बाद 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया। वह नियमों के मुताबिक इस पर चेयर से बात करेंगे कि इस पर क्या करना चाहिए। हम किसी देश का विरोध नहीं करते, किसी देश से हमारी दुश्मनी नहीं है। लेकिन, भारत के सदन के अंदर किसी और देश के जयकार करने को वे सही नहीं मानते हैं, लेकिन इस पर नियमों के मुताबिक आगे कदम उठाया जाएगा।

दरअसल, एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को संसद सदस्यता की शपथ लेने के बाद सदन में 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना' और सबसे आखिर में 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया।

ओवैसी द्वारा सदन में किसी दूसरे देश का जयकारा लगाने पर सदन के अंदर ही भाजपा सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment