Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी संकट को लेकर LG से AAP नेताओं की बैठक आज
Delhi Water Crisis: राजधानी में पानी की किल्लत को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के नेता 23 जून को सुबह 11 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलेंगे।
![]() उपराज्यपाल वीके सक्सेना |
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।
पत्र में गुप्ता ने आरोप लगाया है कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है, जिससे दिल्ली में जल संकट व्याप्त है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली को प्रतिदिन 1005 एमजीडी पानी की सप्लाई होती है। पानी की आपूर्ति के लिए दिल्ली पूरी तरह से पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है।
दिल्ली को हरियाणा से 613 एमजीडी पानी मिलने का करार है, लेकिन हरियाणा रोज इसमें से 100 एमजीडी की कटौती कर रहा है।
इससे दिल्ली के 28 लाख लोग प्रभावित हैं। दिल्ली में गंभीर जल संकट है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी मिलना चाहिए। हमें उम्मीद है कि हम सब बैठकर बातचीत से समस्या का समाधान निकाल लेंगे।
पत्र के मुताबिक एलजी के साथ बैठक में पार्टी के सभी सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
| Tweet![]() |