AAP के कई बड़े नेता जाएंगे BJP मुख्यालय, केजरीवाल ने दी AAP नेताओं को गिरफ्तार करने की चुनौती
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ कथित मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में केंद्र सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि वह और अन्य आप नेता 19 मार्च को भाजपा मुख्यालय जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री जिसे चाहें उसे जेल भेज सकें।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
केजरीवाल ने पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के सिलसिले में अपने सहयोगी बिभव कुमार की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद दावा किया कि भाजपा कह रही है कि वह आप सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी जेल भेजेंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संजोयक केजरीवाल ने कहा कि उनके नेताओं को जेल भेजकर उनकी पार्टी को कुचला नहीं जा सकता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह जैसे आप नेताओं को जेल भेजने का खेल खेलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, मैं अपने विधायकों और सांसदों के साथ शनिवार दोपहर को भाजपा कार्यालय जाऊंगा ताकि प्रधानमंत्री जिसे चाहें जेल भेज सकें।
केजरीवाल ने कहा, आप एक विचार है। आप जितने ‘आप’ नेताओं को जेल में डालेंगे, देश उनसे सौ गुना ज्यादा नेता पैदा करेगा।
| Tweet![]() |