Delhi Excise Policy case : मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
शराब नीति केस में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने ईडी और सीबीआई को जवाब देने के लिए 4 दिन का समय दिया था।
मनीष सिसोदिया |
शराब आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा।
बता दें कि 8 मई को हुई पिछली सुनवाई में ईडी और सीबीआई अदालत में कहा था कि हमें जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय चाहिए, लेकिन मनीष सिसोदिया के वकील विवेक जैन ने जांच एजेंसी की मांग का विरोध किया था।
सिसोदिया के वकील ने उन्होंने कहा था कि एजेंसियां डेढ़ साल से ज्यादा समय से इसकी जांच कर रही हैं, लेकिन आज तक जांच पूरी नहीं हो पाई है और फिर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने 4 दिन का समय दिया था।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर, 2023 सिसोदिया को जमानत देने से यह कहकर इनकार कर दिया था कि घोटाले से जुड़े कई सवालों के जवाब अभी नहीं मिले हैं। इनमें 338 करोड़ का लेन-देन हुआ है, जिसमें सिसोदिया की भूमिका संदिग्ध लग रही है। इसलिए अदालत ने याचिका खारिज कर दी थी।
| Tweet |