JITO Ahimsa Run New Delhi : दिल्ली में अहिंसा रन 2.0 में हज़ारों लोगों ने लिया हिस्सा, मिलिंद सोमन ने दिया फिट रहने का संदेश

Last Updated 31 Mar 2024 09:42:29 AM IST

दिल्ली में आज रविवार को अहिंसा दौड़ का आयोजन हुआ। प्रसिद्ध अभिनेता मिलिंद सोमन और अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने दौड़ लगाई।


दिल्ली में अहिंसा रन 2.0 में हज़ारों लोगों ने लिया हिस्सा

इस दौरान मिलिंद सोमन और मंदिरा बेदी ने लोगों को फिट रहने का संदेश देते हुए मोदी सरकार के फिट इंडिया मुहिम की तारीफ की।

मिलिंद सोमन और मंदिरा बेदी ने झंडी दिखाकर अहिंसा दौड़ को रवाना किया। खुद मिलिंद सोमन ने दौड़ में हिस्सा लिया।

अहिंसा रन दौड़ में चार श्रेणी है -- 5 किलोमीटर, 3 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर। बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए एक विशेष दौड़ श्रेणी है।

इस मौके पर मिलिंद सोमन ने कहा कि कुछ समय खुद के लिए निकलना बहुत जरूरी है। आप योग कर सकते हैं, कुछ भी कर सकते हैं, लोग करते नहीं हैं। ज़िन्दगी का मजा लेने के लिए फिट होना जरूरी है।

मंदिर बेदी ने कहा कि इस दौड़ में हिस्सा लेकर आप एक बड़े कॉज को सपोर्ट कर रहे हैं। संडे के दिन जब ऐसा जमावड़ा दिखाई देता है तो बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी सेहत का ख्याल खुद नहीं रखेंगे तो कौन रखेगा।

इस अहिंसा दौड़ का मक़सद मूल रूप से एक बेहतर दुनिया के लिए जागरूकता पैदा करना है, युद्ध, नफरत को रोकना और हमारे परिवेश में शांति और अहिंसा लाने का प्रयास करना है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment