दिल्ली शराब घोटाला मामले में BRS नेता के. कविता 14 दिनों के लिए पहुंचीं तिहाड़
दिल्ली की एक अदालत के आदेश के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस - BRS) की नेता के. कविता को तिहाड़ जेल ले जाया गया। जेल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बीआरएस नेता के. कविता |
अदालत ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस याचिका पर उन्हें नौ अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जिसमें संघीय जांच एजेंसी ने कहा था कि यदि अति प्रभावशाली कविता को रिहा किया गया तो उनके द्वारा गवाहों को प्रभावित करने के अलावा सबूतों से छेड़छाड़ किये जाने की आशंका है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने 46 वर्षीया कविता को विगत 15 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था।
एक अधिकारी ने कहा, वह तिहाड़ जेल पहुंच गई है और उन्हें जेल नंबर छह में रखा जाएगा जो एक महिला जेल है। उनकी चिकित्सकीय जांच कराई जाएगी।
ईडी ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता उस ‘साउथ ग्रुप’ की अहम सदस्य थीं, जिस पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के बदले में ‘आप’ को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।
| Tweet |