Delhi excise policy case : आबकारी नीति मामले में CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज

Last Updated 27 Mar 2024 06:26:04 AM IST

आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले (Delhi excise policy case) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी एवं उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी - ED) की हिरासत में भेजने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने के मामले में हाईकोर्ट 27 मार्च को सुनवाई करेगा।


CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज

केजरीवाल का मामला न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की अदत्त्लत में सूचीबद्ध है जिसपर सुबह 10.30 बजे सुनवाई होने की संभावना है।

ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

केजरीवाल ने अपनी याचिका में अपनी गिरफ्तारी एवं हिरासत में भेजने को गैर कानूनी कहा है और तत्काल रिहाई की मांग की है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment