Excise policy case: ED के खिलाफ हाईकोर्ट में केजरीवाल, हो सकती है आज सुनवाई
Excise policy case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी - ED) की ओर से जारी सभी नौ समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने इसको लेकर याचिका दाखिल की है। उनकी याचिका पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
वहीं दूसरी ओर इस मामले की सुनवाई करने वाले राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल का स्थानांतरण तीस हजारी कोर्ट में हो गया है।
उनकी जगह जिला न्यायाधीश (वाणिज्य) कावेरी बाजवा को उनके सभी मामलों की सुनवाई का जिम्मा सौंपा गया है।
केजरीवाल के खिलाफ नौवां समन हाल ही में जारी किया गया है। मजिस्ट्रेट की अदालत ने ईडी की दो शिकायतों पर समन जारी किया था।
पहली शिकायत पर सुनवाई के दौरान अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि केजरीवाल ईडी के समन का सम्मान करने के लिए बाध्य हैं।
ईडी ने निचली अदालत से शिकायत कर कहा था कि केजरीवाल को आठ बार समन जारी किया गया, लेकिन वे इसका अनुपालन नहीं करते हुए एक बार भी पेश नहीं हुए हैं।
इसको लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उस मामले में केजरीवाल अदालत में पेश होकर जमानत ले चुके हैं।
| Tweet |