कालकाजी में जागरण के दौरान स्टेज गिरा, महिला की मौत, 17 घायल

Last Updated 28 Jan 2024 09:34:38 AM IST

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शनिवार रात माता के जागरण के दौरान स्टेज गिरने से 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी,जबकि 17 लोग घायल हो गये।


कालकाजी में जागरण के दौरान स्टेज गिरा

सूत्रों के मुताबिक हादसे के बाद मची भगदड़ में 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। 1500 से ज्यादा लोगों की भीड़ सिंगर बी प्राक के भजन सुनने पहुंची हुई थी। मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

यह हादसा करीब रात 12 बजे हुआ था।

जागरण प्रबंधन के मुताबिक जागरण के दौरान काफी लोग स्टेज पर चढ़ गए थे, जिस कारण यह हादसा हो गया। आयोजकों और वीआईपी के परिवारों के लिए मुख्य मंच के पास लकड़ी और लोहे के फ्रेम से निर्मित एक ऊंचा मंच बनाया गया था।

जैसे ही स्टेज गिरा, उसके बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को महंत परिसर, कालकाजी मंदिर में माता जागरण का आयोजन किया गया था, यह परंपरा पिछले 26 सालों से चली आ रही है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा,“कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी। लेक‍िन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे। रात लगभग 12.30 बजे लगभग 1,500 -1,600 लोग एकत्र हुए थे।

दिल्ली पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।

”डीसीपी ने कहा,“लगभग 12.30 बजे, ऊंचा मंच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह मंच पर बैठे/खड़े लोगों का वजन सहन नहीं कर सका। मंच के नीचे बैठे कुछ लोग घायल हो गए।

सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल और मैक्स में भर्ती कराया गया।

डीसीपी ने कहा,“फायर ब्रिगेड ने भी घटनास्थल का दौरा किया। अब तक 17 लोगों को चोटें आई हैं. एक महिला को मैक्स अस्पताल में मृत लाया गया था, जिसकी अभी भी पहचान नहीं हो पाई है।''

मृतका की पहचान की कोशिश की जा रही है, जिसे दो लोग अस्पताल लेकर आए थे।

डीसीपी ने कहा,“क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। अन्य सभी घायलों की हालत स्थिर है; कुछ को फ्रैक्चर हैं। मामले में आयोजकों के खिलाफ धारा 337, 304ए और 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।”

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि अग्निशमन विभाग को रात 12:45 बजे घटना के संबंध में एक कॉल मिली थी।

गर्ग ने कहा,“तीन टेंडरों के साथ अग्निशमन दल को घटनास्थल पर भेजा गया। कीर्तन मंच ढह गया था और कुछ लोग घायल हो गए थे और उन्हें पुलिस/जनता की मदद से किसी अस्पताल में ले जाया गया था।”

समयलाइव डेस्क/एजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment