CWC की बैठक में पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी, कांग्रेस ने कहा- PM मोदी करें अध्यक्षता

Last Updated 24 Apr 2025 01:20:02 PM IST

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बृहस्पतिवार की शाम को होने जा रही सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की ओर से दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे।


मुख्य विपक्षी दल ने अपनी शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में यह फैसला किया।

कांग्रेस ने यह मांग भी की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए।

कार्य समिति ने कहा कि बैठक में कुछ क्षण मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

सूत्रों ने बताया , "बैठक में तय किया गया गया है कि कांग्रेस की ओर से दोनों नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी बैठक में जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करें।"

बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम अहमद मीर ने दावा किया कि सुरक्षा और खुफिया नाकामी का भी सवाल है।

उन्होंने कहा, "ऐसी जानकारी है कि कुछ सूचना पहले से थी। ऐसे में हमारी एजेंसियो और सुरक्षा से जुड़े लोगों को ज्यादा सजग रहना चाहिए था। यह हमारी चिंता है।"

मीर ने कहा कि वहां पहले जितनी सुरक्षा नहीं थी।

पार्टी के पुराने मुख्यालय "24 अकबर रोड" पर हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कार्य समिति के कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

राहुल गांधी इस हमले के बाद अपना अमेरिका दौरा बीच में ही रद्द करके स्वदेश पहुंचे और इस बैठक में शामिल हुए।

कांग्रेस नेताओं ने कुछ पल का मौन रखकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी।

इस आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment