Delhi Air Quality: दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बढ़ा, गोपाल राय ने GRAP-3 की पाबंदियां लागू करने के दिए निर्देश
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को सभी संबंधित विभागों से कहा कि वे केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के चारण-तीन से संबंधित प्रतिबंधों पर प्रभावी अमल के लिए अपनी-अपनी टीम को फिर से सक्रिय करें।
![]() दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो) |
मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कम तापमान और हवा नहीं चलने के कारण शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई।
उन्होंने कहा, ''वायु गुणवत्ता के बिगड़ने के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के चरण-3 के अंतर्गत प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया है। इसका मतलब यह है कि दिल्ली-एनसीआर में गैर जरूरी निर्माण कार्यों और बीएस3 व बीएस4 डीजल से संचालित चारपहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।''
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "काफी दिनों से दिल्ली मे हवा की स्थिति और प्रदूषण का स्तर ख़राब और बहुत ख़राब श्रेणी में था लेकिन कल से फिर दिल्ली में ठंड बढ़ने की वजह से AQI में बढ़ोतरी देखी जा रही है... पूरे दिल्ली NCR में इसी तरह की स्थिति बनी हुई है जिसे… pic.twitter.com/NLjwFmb9y5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2023
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 447 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण प्रयासों में शामिल सभी 28 विभागों को सतर्क कर दिया है। उन्होंने कहा, ''उन्हें जल्द से जल्द स्थिति को संभालने के लिए अपन-अपनी टीम को फिर से सक्रिय करने के लिए कहा गया है।''
राय ने कहा कि दिल्ली में अगले आदेश तक गैर जरूरी निर्माण कार्य, पत्थरों को तोड़ने और खनन पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा।
जीआरएपी, केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना है जिसे सर्दियों के मौसम के दौरान क्षेत्र में लागू किया जाता है। यह चार चरणों में वर्गीकृत होती है, चरण-एक 'खराब' (एक्यूआई 201-300); चरण-दो 'बहुत खराब' (एक्यूआई 301-400), चरण-3 'गंभीर' (एक्यूआई 401-450) और चरण-4 'अति गंभीर' (450 से ज्यादा एक्यूआई)।
| Tweet![]() |