Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में दमघोंटू हवाओं ने बढ़ाई मुसीबत, फिर ग्रैप-3 लागू

Last Updated 23 Dec 2023 10:02:02 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने यह जानकारी दी। दिल्ली में एक्यूआई 447 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।


उत्तरी भारत के व्यापक क्षेत्र गिरते तापमान के प्रभाव से जूझ रहे हैं, वहीं शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा, जिससे कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानें प्रभावित हुईं। विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर फ्लाइट शेड्यूल में गड़बड़ी हुई, जहां फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिसप्ले सिस्टम ने शनिवार को 11 अंतरराष्ट्रीय और पांच घरेलू उड़ानों में देरी की सूचना दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान गिरकर 9.6 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो मौसमी औसत से दो डिग्री कम है।

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5 और पीएम 10 के 500 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई, जबकि एनओ2 का स्तर 118 यानी मध्यम स्तर पर पहुंच गया, सीओ 65 यानी 'संतोषजनक स्तर' पर था।



बवाना स्टेशन ने पीएम 2.5 और पीएम 10 को 500 पर दर्ज किया, दोनों 'गंभीर' श्रेणी में, जबकि सीओ 104 यानी 'मध्यम' स्तर पर पहुंच गया। द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन ने पीएम 2.5 को 500 पर और पीएम 10 को 467 पर दर्ज किया, दोनों 'गंभीर' श्रेणी में थे, जबकि सीओ 105 पर, 'मध्यम' स्तर पर था।

आईटीओ स्टेशन पर एक्यूआई पीएम 2.5 का स्तर 500 और पीएम 10 का स्तर 463 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में था, एनओ2 गिरकर 142 पर और सीओ 104 पर था, दोनों 'मध्यम' स्तर पर थे।

ओखला फेज-2 में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 500 दर्ज किया गया, दोनों गंभीर श्रेणी में हैं। एनओ2 का स्तर 146 पर था और सीओ 107 पर था, दोनों 'मध्यम' स्तर पर थे।

आईजीआई हवाई अड्डे के गुणवत्ता निगरानी स्टेशन पर, पीएम 2.5 का स्तर 481 पर दर्ज किया गया और पीएम 10 का स्तर 445 पर पहुंच गया, दोनों 'गंभीर' श्रेणी में, जबकि सीओ 115 पर पहुंच गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में था।

ग्रैप-3 लागू

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शुक्रवार को एक बार फिर प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया।  दिल्ली सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए कक्षा पांच तक के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की सलाह दी है। इसके साथ ही गैर जरूरी निर्माण एवं तोड़़फोड़़ की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगा दी है।

बीएस तीन (पेट्रोल) और बीएस–4 (ड़ीजल) वाली कारों के संचालन पर भी रोक लगा दी है। सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का इस्तेमाल करें और कम दूरी के लिए साइकिल का प्रयोग करें। खासबात यह है कि शुक्रवार शाम करीब चार बजे हवा में प्रदूषण का स्तर 409 तक पहुंच गया। जबकि सुबह करीब 10 बजे प्रदूषण का स्तर 397 था।

वैधानिक निकाय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप–3 लागू करने की घोषणा के साथ ही कहा है कि सड़कों की सफाई में मशीनों का इस्तेमाल किया जाए। इसके अलावा सड़़कों पर पानी का छिड़़काव किया जाए।

सीएक्यूएम ने चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को फिर से लागू करते हुए दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों, पत्थर तोड़ने और खनन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

तृतीय चरण के जीआरएपी के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल चालित चार पहिया वाहनों के संचालन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है।

आईएमडी ने दिन के दौरान मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 प्रतिशत रही।

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment