खडगे ने धनखड़ को पत्र लिखकर डेरेक का निलंबन रद्द करने का आग्रह किया

Last Updated 18 Dec 2023 06:00:02 PM IST

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सोमवार को सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर उनसे तृणमूल काँग्रेस के नेता डेरेक ओ'ब्रायन का निलंबन रद्द करने का आग्रह किया।


राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और सभापति जगदीप धनखड़

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि ओ'ब्रायन केवल संसद सुरक्षा उल्लंघन पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के लिए 'इंडिया' गठबंधन की पार्टियों की वैध मांग उठा रहे थे।

सभापति को लिखे अपने पत्र में खडगे ने कहा, "मैं आपसे अनुरोध करते हुए लिख रहा हूं कि कृपया ओ'ब्रायन का निलंबन रद्द किया जाए।"

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता को 14 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था।

खड़गे ने कहा, "वह बस आपका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे ताकि 13 दिसंबर (2023) को लोकसभा में हुई चौंकाने वाली घटना पर गृह मंत्री के बयान के लिए भारतीय 'इंडिया' गठबंधन के दलों की सामूहिक मांग को उठाया जा सके। ये पूरी तरह से वैध मांगें हैं।"

उन्होंने कहा कि यह "संसदीय परंपराओं" का उल्लंघन है कि गृह मंत्री एक मीडिया समारोह में 13 दिसंबर की घटनाओं के बारे में बोल सकते हैं, लेकिन संसद में एक बयान के रूप में इसके बारे में कुछ भी कहने से इनकार करते हैं, जबकि संसद सत्र चल रहा है।

ओ'ब्रायन को 14 दिसंबर को शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। तृणमूल कांग्रेस नेता 14 दिसंबर से अपने निलंबन के खिलाफ संसद भवन परिसर में मौन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment