पूर्व सैनिकों को रोजगार देने आगे आईं 33 कंपनियां

Last Updated 24 Nov 2023 08:18:02 AM IST

रक्षा मंत्रालय के कल्याण विभाग ने रिटायरमेंट के बाद फिर से रोजगार चाहने वाले पूर्व सैनिकों के लिए विशेष प्रयास किया है। इसके तहत रोजगार चाहने वाले पूर्व सैनिकों व नौकरी प्रदाताओं को एक मंच पर लाया गया।




रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, लगभग 33 कंपनियों ने रोजगार मेले में भाग लिया। इन कंपनियों ने कुल 1,326 रिक्तियों का अवसर दिया। सेना, वायुसेना और नौसेना के लगभग 1,200 पूर्व सैनिकों ने रोजगार पाने के लिए पंजीकरण कराया है। यह आयोजन 23 नवंबर 2023 को डूंडाहेड़ा सैन्य स्टेशन, गुरुग्राम में एक किया गया।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस आयोजन को हरियाणा, दिल्ली और आसपास के राज्यों के पूर्व सैनिकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। आगामी महीने में चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में दो और रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि चयनित भूतपूर्व सैनिकों को वरिष्ठ पर्यवेक्षकों, मध्य व वरिष्ठ स्तर के प्रबंधकों से लेकर रणनीतिक योजनाकारों और परियोजना निदेशकों तक के विभिन्न लाभप्रद पदों पर नियोजित किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय का मानना है कि यह आयोजन कॉरपोरेट और पूर्व सैनिकों दोनों के लिए फायदेमंद था। जहां दिग्गजों को अपने सेवा काल के दौरान अर्जित अपने तकनीकी और प्रशासनिक कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिला।

वहीं कॉरपोरेट्स को अनुभवी, अनुशासित और प्रशिक्षित व्यक्तियों को नौकरी देने से लाभ मिला। रोजगार मेले के दौरान कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा विभिन्न उद्यमिता मॉडल भी प्रस्तुत किए गए।

पूर्व सैनिकों के लिए आयोजित इस रोजगार मेले का उद्घाटन मेजर जनरल शरद कपूर, डीजी (आर) ने किया, जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर, दिल्ली कैंट के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर आर.सी. कटोच और डीआरजेड (पश्चिम) के एडीजी, ब्रिगेडियर वी.के. झा भी उपस्थित थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment