Video: मेले में चलते-चलते रूका झूला, हवा में लटकीं 20 जिंदगियां; मची चीख पुकार

Last Updated 19 Oct 2023 12:20:26 PM IST

देशभर में रामलीला उत्सव की धूम है। इस मौके पर जगह-जगह मेले भी लगााए जा रहे हैं। इस बीच बाहरी उत्तरी दिल्ली में एक रामलीला ग्राउंड में चल रहे मेले के दौरान एक बड़ा हादसा टला।


यहां नवरात्रि मेले में लगे झूले के एक विशाल पहिये ने काम करना बंद कर दिया जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।  हालांकि सूझबूझ से चार बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों को बचा लिया गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10:15 बजे नरेला के डीडीए ग्राउंड शुक्र बाजार में चल रही सुभाष रामलीला में मैकेनिकल खराबी के कारण एक बड़ा झूला खराब हो गया और जाम हो गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह तकनीकी खराबी के कारण हुआ, क्योंकि विशाल झूले की दो ट्रॉलियां एक तरफ झुक गईं और घूमना बंद कर दिया। उस समय उसमें बैठे लोग फंस गए। ”

अधिकारी ने कहा, "झूला संचालकों, अग्निशमन विभाग और पुलिस की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया। कोई घायल नहीं हुआ।"

”अधिकारी ने कहा,“नरेला पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और झूला क्षेत्र को सील कर दिया गया है। एमसीडी को एक सूचना भेजी जा रही है और उनके स्तर पर आवश्यक कार्रवाई के लिए लाइसेंस दिया जा रहा है।


इस पर कार्रवाई करते हुए, बचाव दल के साथ दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक गर्ग ने कहा, "चार पुरुषों, 12 महिलाओं और चार बच्चों सहित 20 लोगों को जाम हुए झूले से सुरक्षित बचाया गया।" गर्ग ने कहा,“किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment