Kejriwal के बंगले की तस्वीरों की BJP ने लगाई प्रदर्शनी, KCR के खिलाफ भी प्रोटेस्ट

Last Updated 15 Oct 2023 05:52:02 PM IST

भाजपा ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले की तस्वीरों को लेकर दिल्ली के कनॉट प्लेस में प्रदर्शनी का आयोजन कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा तो वहीं तेलंगाना में बेरोजगारी के कारण प्रवालिका की आत्महत्या और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य की बीआरएस सरकार के खिलाफ दिल्ली के तेलंगाना भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया।


Kejriwal के बंगले की तस्वीरों की BJP ने लगाई प्रदर्शनी

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम एवं पार्टी के अन्य सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में कनॉट प्लेस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के अंदर की सचित्र दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह सिर्फ प्रदर्शनी नहीं बल्कि यह राजमहल अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का सबूत है जो उन्होंने दिल्ली के टैक्स पेयर्स के पैसों से बनवाया है। यह तस्वीर हमें उस मंजर की याद दिलाती है जब दिल्ली में कोरोना के कारण लोग ऑक्सिजन, दवाईयां और बेड के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे और अरविंद केजरीवाल चार दिवारी के अंदर अपने इस राजमहल की सजावट की तैयारी कर रहे थे।

उन्होंने दिल्लीवासियों से आग्रह किया कि वे सभी इस दो दिवसीय प्रदर्शनी को देखें और फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करें जिससे केजरीवाल के भ्रष्टाचार के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके।

वहीं दुष्यंत गौतम ने कहा कि जो सपनों का राजमहल बना हुआ था उसका आज पर्दाफाश हो रहा है। एक तरफ कोठी ना लेने की बात करने वाले केजरीवाल ने आज राजमहल बनवा लिया। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा के ओबीसी मोर्चे ने तेलंगाना में हजारों बेरोजगार छात्रों के ऊपर तेलंगना सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किए जाने, बेरोजगारी के कारण छात्रा प्रवालिका द्वारा आत्महत्या करने और भाजपा ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.लक्ष्मण की गिरफ्तारी के खिलाफ तेलंगाना में एक तानाशाही सरकार होने का आरोप लगाते हुए रविवार को तेलंगाना हाउस पर एक जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड्स तोड़ने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment