Air India ने दिल्ली-तेल अवीव उड़ानें 14 अक्टूबर तक निलंबित की

Last Updated 08 Oct 2023 04:00:32 PM IST

शनिवार को शुरू हुए हमास के हमले के जवाब में एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक दिल्ली-तेल अवीव उड़ानें निलंबित कर दी हैं।


एयर इंडिया

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, एयर इंडिया इस अवधि के दौरान किसी भी उड़ान में बुकिंग की पुष्टि करने वाले यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 14 अक्टूबर, 2023 तक निलंबित रहेंगी।

इस बीच, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि जो भारतीय इजराइल में हैं, वे किसी भी मदद के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।

यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने इजरायल में भारतीयों से सुरक्षित आश्रयों में रहने और विदेश मंत्रालय की सलाह का पालन करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि केवल इजराइल में रहने वाले लोग ही जमीनी हकीकत जानते हैं और इजराइल में भारतीय दूतावास के कर्मी उस देश में भारतीयों की मदद के लिए तैयार हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश पर दशकों में हुए सबसे बुरे हमले के जवाब में घिरे फिलिस्तीनी इलाके को "निर्जन द्वीप" में बदलने का वादा किया था, जिसके बाद गाजा पर एक बड़े जमीनी हमले की आशंकाएं बढ़ रही हैं।

यह प्रतिज्ञा तब आई जब गाजा पर शासन करने वाले हमास के बंदूकधारियों ने शनिवार को इजरायली शहरों में तोड़फोड़ की और 50 साल पहले योम किप्पुर युद्ध के बाद से इजरायल के लिए हिंसा के सबसे घातक दिन में सैनिक और नागरिक बंधकों के साथ पीछे हटते हुए कम से कम 250 लोगों की हत्या कर दी।

इजरायली सेना ने गाजा पर विनाशकारी जवाबी हमले किए, जिससे अवरुद्ध पट्टी में 230 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए।

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना अभी भी गाजा पर बमबारी कर रही थी और रविवार की सुबह दक्षिणी इजरायल के कुछ हिस्सों में हमास के बंदूकधारियों के साथ लड़ रही थी और सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि देश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment