दिल्ली में दो वांछित अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद

Last Updated 24 Sep 2023 01:27:38 PM IST

दिल्ली पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।


दिल्ली में दो वांछित अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद

आरोपियों की पहचान नजफगढ़ इलाके के धरमपुरा निवासी रमेश उर्फ बुधू (28) और अरुण उर्फ लांबा (27) के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, 14 सितंबर को पुलिस की एक टीम नजफगढ़ के धरमपुरा इलाके में गश्त कर रही थी।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्ष वर्धन ने कहा, ''जैसे ही वे आरडी-ब्लॉक चौराहे पर पहुंचे, उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से काम कर रहे थे। वे पुलिस को देखकर भागने लगे। गश्ती दल ने पीछा किया और दोनों आरोपियों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।''

तलाशी के दौरान अधिकारियों को उनके पास से एक देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस मिले।

डीसीपी ने कहा, ''आगे की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों में से एक, रमेश का नजफगढ़ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों का इतिहास है, जबकि दूसरे आरोपी अरुण की डकैती और हत्या के मामलों में पिछली संलिप्तता थी।''

पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों आरोपी गोपाल नगर इलाके में हुए झगड़े में भी थे, जिसके बाद बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment