केजरीवाल ने 17 कोविड-19 योद्धाओं के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये देने को मंजूरी दी

Last Updated 23 Sep 2023 08:28:15 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को उन 17 कर्मचारियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी प्रदान की, जिन्होंने कोविड-19 (Covid-19)के दौरान मरीजों की देखभाल करते वक्त अपनी जान गंवाई।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

एक आधिकारिक बयान में केजरीवाल के हवाले से कहा गया, ''दिल्ली सरकार ऐसे कर्मियों को सलाम करती है, जिन्होंने दिल्ली के नागरिकों की लगातार सेवा की। किसी के जीवन के बदले मुआवजा नहीं दिया जा सकता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस वित्तीय सहायता से उनके परिवारों को कुछ मदद मिलेगी।''

बयान के मुताबिक, मंत्रियों के समूह (जीओएम) की एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान की।

बैठक में उन 'कोविड-19 योद्धाओं' के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने का फैसला किया गया, जिन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की देखभाल के दौरान अपनी जान गंवाई।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment