‘सिसोदिया-सतेंद्र जैन झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है’, बीजेपी ने पोस्टर जारी कर AAP पर साधा निशाना

Last Updated 10 Mar 2023 03:30:30 PM IST

दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली भाजपा और आम आदमी पार्टी लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हैं।


भाजपा आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने के लिए अब नए पोस्टर लेकर आई है। पोस्टर में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को 'घोटालेबाज' के तौर पर दिखाया गया है। भाजपा ने 'जोड़ी नंबर 1' शीर्षक वाले पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है।



रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने गुरुवार को सिसोदिया को गिरफ्तार किया। ईडी से पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया था।

ईडी द्वारा सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी थी।

केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा था, मनीष को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, छापेमारी में कोई पैसा नहीं मिला। शुक्रवार को जमानत पर सुनवाई होनी है और वह रिहा हो जाते। इसलिए ईडी ने गुरुवार को मनीष को गिरफ्तार कर लिया। उनकी एक ही मंशा है कि हर रोज नए फर्जी केस बनाकर मनीष को हर कीमत पर अंदर रखना। जनता देख रही है, जवाब देगी।

सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था। उन्हें 4 मार्च को अदालत में पेश किया गया और विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने उन्हें दो और दिनों के लिए केंद्रीय एजेंसी की रिमांड पर भेज दिया।

छह मार्च को हुई सुनवाई में अदालत ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment