श्रद्धा हत्याकांड : आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवारों से हमला
दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की जघन्य हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को ले जा रही एक पुलिस वैन पर तलवारों और लाठियों से लैस अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।
श्रद्धा हत्याकांड : आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवारों से हमला |
रोहिणी में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब को वापस तिहाड़ जेल ले जाया गया। हालांकि वैन सुरक्षित निकल गई और पथराव कर रहे लोगों को पुलिस ने रोक लिया। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।
इस बीच एफएसएल अधिकारियों ने सोमवार को करीब सात घंटे तक आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया।
एफएसएल के उप निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि पॉलीग्राफ टेस्ट आगे भी जारी रहने की संभावना है।
अधिकारी ने कहा, "नार्को टेस्ट की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।"
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को सत्र के दौरान आफताब से करीब 60 सवाल पूछे गए।
एक सूत्र के अनुसार, इस मामले में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट अनिवार्य हैं, क्योंकि आफताब पूछताछ के दौरान भ्रामक बातें कर गुमराह करने की कोशिश करता है।
आफताब को 18 मई को की गई हत्या के आरोप में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।
| Tweet |