भारत, बांग्लादेश ने सात समझौते किए
Last Updated 06 Sep 2022 09:38:11 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय चर्चा के बाद मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते जल संसाधन, आईटी और अंतरिक्ष, प्रसारण के साथ-साथ रेलवे से संबंधित हैं।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना |
इनमें सीमा पार से कुशियारा नदी से पानी निकालने पर समझौता, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में सहयोग, माल ढुलाई के लिए रेलवे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आईटी सिस्टम पर सहयोग और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता शामिल है।
इसके अलावा, दोनों पक्षों ने भारत में बांग्लादेशी रेलवे कर्मचारियों और न्यायिक अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक समझौता भी किया।
इस अवसर पर प्रसार भारती और बांग्लादेश टेलीविजन के बीच प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए।
| Tweet![]() |