बुधवार को बारह देशों के राजनयिकों से मुलाकात करेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

Last Updated 06 Sep 2022 07:59:35 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को 'भाजपा को जानो' कार्यक्रम के तहत भारत में तैनात बारह देशों के राजदूतों एवं उच्चायुक्तों के साथ मुलाकात करेंगे।


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

'भाजपा को जानो' कार्यक्रम के तहत दुनिया के विभिन्न देशों तक उनके राजदूतों या उच्चायुक्तों के माध्यम से भाजपा के इतिहास, संघर्ष, सफलता, विचारधारा और योगदान के बारे में जानकारी पहुंचाने के अभियान की कड़ी में नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में बुधवार को शाम चार बजे 12 देशों के राजनयिकों (मिशनों के प्रमुख) के साथ संवाद करेंगे।

आपको बता दें कि, भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर इसी वर्ष 6 अप्रैल 2022 को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'भाजपा को जानो' अभियान की शुरूआत की थी, जिसके तहत भारत में तैनात विदेशी राजनयिकों के साथ संवाद कर नड्डा उन्हें भाजपा के इतिहास, संघर्ष, सफलता, विचारधारा और देश एवं समाज के प्रति दिए गए योगदान के बारे में विस्तार से बताते हैं।

बातचीत के दौरान, नड्डा विदेशी राजनयिकों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी देते हैं। बुधवार को इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथवाले के साथ ही पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

इससे पहले चार विभिन्न चरणों में नड्डा 47 देशों के राजनयिकों के साथ मुलाकात कर चुके हैं। बुधवार को होने वाली मुलाकात इसी कड़ी की पांचवीं मुलाकात है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment