नीतीश कुमार ने केजरीवाल से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

Last Updated 06 Sep 2022 05:19:14 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जनता दल-युनाइटेड के नेता संजय झा भी मौजूद थे।

केजरीवाल ने ट्वीट दिया, "मेरे घर आने के लिए नीतीश जी को बहुत-बहुत धन्यवाद। शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस सहित देश के कई गंभीर मुद्दों, इन लोगों द्वारा खुलेआम विधायकों को खरीदना और जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों के बढ़ते निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा हुई।"

नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। केजरीवाल से मिलने से पहले उन्होंने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की।

येचुरी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने दोहराया कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और न ही इसकी इच्छा रखते हैं।

उन्होंने कहा, "हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस सहित सभी दल एक साथ आते हैं तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा।"

येचुरी ने कहा कि यह सकारात्मक संकेत है और देश में सकारात्मक राजनीतिक विकास है।

नीतीश कुमार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे और विपक्षी नेताओं से मिलकर भाजपा से मुकाबला करने को कहा।

उनका राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिलने का कार्यक्रम है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment