नितीश-राहुल की बैठक में समान विचारधारा व मजबूत विकल्प खड़ा करने पर चर्चा

Last Updated 05 Sep 2022 09:07:46 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से करीब 1 घंटे मुलाकात की। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

इस बीच नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में समर्थन को लेकर राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना भी दी हैं।

सूत्रों की मानें तो बैठक में 2024 की रणनीति पर चर्चा तो हुई लेकिन इस मुद्दे पर ठोस चर्चा आगे भी जारी रहेगी। नीतीश कुमार और राहुल गांधी दोनों नेताओं ने समान विचारधारा के दलों को साथ लाने और मजबूत विकल्प खड़ा करने की संभावना पर चर्चा भी की।

दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों के नेताओं को साधने में लगे हुए हैं। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर राहुल गांधी के आवास पर नितेश कुमार पहुंचे और 7 बजकर 8 मिनट पर यह बैठक खत्म हो गई।

इससे पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पटना में उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद थे।

नितीश कुमार राजधानी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं। नितीश राहुल के अलावा विपक्ष के विभिन्न दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश 7 सितंबर को राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। वहीं वह आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment