दिल्ली के LG ने बेटी को अवैध तरीके से दिया ठेका : आप
आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने खादी विकास एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईएस) के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया और एक खादी लाउंज की आंतरिक साजसज्जा का ठेका अपनी बेटी को दिया था।
‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह |
पार्टी ने प्रधानमंत्री से ‘तत्काल’ सक्सेना को बर्खास्त करने की मांग की।
‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यह भी मांग की कि कानून का उल्लंघन कर अपनी बेटी को कथित तौर पर ठेका देने के लिए सक्सेना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये।
उन्होंने आरोप लगाया,‘उपराज्यपाल ने केवीआईसी के अध्यक्ष के तौर पर अपने पद का दुरुपयोग किया तथा मुंबई में एक खादी लाउंज की आंतरिक साजसज्जा का ठेका अपनी बेटी को दिया। ठेका देने में उन्होंने केवाईआईसी कानून, 1961 के प्रावधानों का उल्लंघन किया।’
गलत आंकड़े दे रहे ‘आप’ नेता : एलजी
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं पर, मुंबई में केवीआईसी लाउंज के विकास पर भ्रामक आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया।
उपराज्यपाल सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘खादी ग्रामोद्योग आयोग ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उसके मुंबई स्थित लाउंज की परियोजना की लागत 27.3 लाख रुपये थी और राजनीतिक पार्टी द्वारा दिए गए आंकड़े गलत हैं।’
| Tweet |