Delhi Air Pollution : दिल्ली में जारी GRAP 3 दिशानिर्देशों का उल्लंघन हो रहा उल्लंघन, 38 जगह AQI 400 के पार
Delhi Air Pollution : शनिवार सुबह लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई और सुबह नौ बजे एक्यूआई 407 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ‘सीमर ऐप’ में यह जानकारी दी गई।
राजधानी में पाबंदियों का असर नहीं, 38 जगह AQI 400 के पार |
शाम को चार बजे यह औसत 417 तक पहुंच गया। राजधानी के 39 में 38 निगरानी स्टेशनों पर एक्यूआई का स्तर 400 के पार रहा।
उधर हरियाणा सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर कक्षा पांच तक के स्कूल को प्रदूषण के मद्देनजर अस्थाई रूप से बंद करने का निर्देश दिया है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद सरकार ने ई-बस और सीएनजी से चलने वाली बस को छोड़कर अंतरराज्यीय बसों के यहां प्रवेश पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया।
इसके अलावा बीएस थ्री पेट्रोल, बीएस फोर डीजल चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है। उल्लंघन करने पर 20 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है।
► कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड से आने वाली डीजल बसें प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से जारी जीआरएपी तीन दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रही हैं। इसकी वजह से राजधानी में प्रदूषण बढ़ रहा है। -गोपाल राय, पर्यावरण मंत्री
| Tweet |