नकवी का नीतीश कुमार पर तंज- ‘कुशासन बाबू का झोला’ ले कर घूम रहे हैं तथाकथित गठबंधन वाले: नकवी

Last Updated 01 Sep 2022 05:05:57 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बीच मुलाकात को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तथाकथित गठबंधन वाले ‘सुशासन बाबू का चोला और कुशासन बाबू का झोला’ ले कर घूम रहे हैं।


पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि ‘अमृत काल’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने का सपना “लोहे के चने चबाने की सनक” से ज्यादा कुछ नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नकवी के अनुसार, ‘अमृत काल’ ‘परिश्रमियों, पराक्रमियों का पर्व’ है और ‘‘पाखंडी’ लोगों की परेशानी’ का काल है।

उन्होंने विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तथाकथित गठबंधन ‘सुशासन बाबू का चोला और कुशासन बाबू का झोला’ ले कर घूम रहा है।

पटना में राव ने बुधवार को नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेताओं लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। इसे 2024 के लोकसभा चुनाव के लिये विपक्षी गठबंधन के प्रयास के रूप में देख जा रहा है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment