पूर्व CEA के. सुब्रमण्यम को दी गई अहम जिम्मेदारी, IMF में संभालेंगे भारत के कार्यकारी निदेशक पद
Last Updated 26 Aug 2022 10:14:10 AM IST
पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम नवंबर से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत के कार्यकारी निदेशक होंगे।
के. सुब्रमण्यम |
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा कि सुब्रमण्यम का कार्यकाल तीन साल का होगा जो अगले आदेश तक, 1 नवंबर से शुरू होगा।
सुब्रमण्यम, जो वर्तमान में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर हैं, 2018 और 2021 के बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार थे।
आदेश में आगे उल्लेख किया गया है कि सुब्रमण्यम आईएमएफ में सुरजीत भल्ला का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है।
| Tweet |