उप्र से अगवा लड़की दिल्ली पुलिस ने ढूंढ निकाली

Last Updated 04 Sep 2021 08:02:58 AM IST

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उत्तर प्रदेश से आठ जुलाई से लापता 13 वर्षीय लड़की को बरामद कर लिया गया है और जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर उसका अपहरण किया था, उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है।


उप्र से अगवा लड़की दिल्ली पुलिस ने ढूंढ निकाली

न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की पीठ ने कहा, ‘यह उत्तर प्रदेश पुलिस के चरित्र को दर्शाता है, जो दो महीने तक कुछ नहीं कर सकी तथा दो सप्ताह का समय और मांग रही थी।’

दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सालिसीटर जनरल आरएस सूरी ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि अदालत के निर्देश के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस ने बृहस्पतिवार को उनके साथ जांच रिपोर्ट साझा किया था। सूरी ने पीठ से कहा कि एक टीम का गठन किया गया, जिसने कोलकाता से व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और लड़की को बरामद कर लिया गया। शीर्ष अदालत ने मामले की जांच को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को फटकार लगाई थी।

उत्तर प्रदेश की तरफ से पेश वकील ने पीठ से पूछा कि मामले में आगे की जांच राज्य पुलिस करेगी या दिल्ली पुलिस। इस पर पीठ ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस को अनुपालन रिपोर्ट दायर करने दीजिए और फिर हम विचार करेंगे कि आगे की जांच कौन करेगा।’ साथ ही पीठ ने कहा कि कानून के मुताबिक जो भी जरूरत होगी, वह दिल्ली पुलिस करेगी। पीठ ने मामले में आगे की सुनवाई की तारीख सात सितंबर तय की है।

 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment