पेटा इंडिया की शिकायत पर स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित मांझा किया जब्त

Last Updated 04 Aug 2021 01:38:03 PM IST

हर वर्ष हजारों पक्षी तेज मांझे की चपेट में आते है, इन प्रतिबंधित मांझो के कारण कई अन्य तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। दिल्ली के बहुत से बाजारों में कानूनन प्रतिबंधित माँझे की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस की एक अंडरकवर टीम ने पीपल फार द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के प्रतिनिधि की उपस्थिती में लालकुआँ इलाके में अचानक छापा मारा।


इस दबिश में दिल्ली पुलिस की इस विशेष टीम ने विक्रेताओं से जानलेवा माँझे की सैंकड़ों चरखियाँ जब्त की और गैर कानूनी माँझे की बिक्री कर रहे चार दुकानदारों के खिलाफ ह्यपर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के सेक्शन 5 तहत कार्यवाही की।

दरअसल दिल्ली सरकार ने माँझे के सभी प्रारूपों की बिक्री, निर्माण, भंडारण, आपूर्ति एवं आयात को प्रतिबंधित किया है। इन्सानों, पक्षियों, अन्य जानवरों एवं पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने तेत माँझे पर यह फैसला लिया है।

इस आदेश के तहत पतंगबाजी के लिए केवल सूती धागे का इस्तेमाल करने की अनुमति है। सूती डोर को तीखा बनाने के लिए उसपर किसी भी तरह का काँच, मेटल व अन्य कोई लेप नहीं चढ़ा होना चाहिए।

पेटा इंडिया के एडवोकेसी एसोसिएट प्रदीप रंजन डोले बर्मन ने बताया, इस छापेमारी और गैरकानूनी तरीकों से अवैध माँझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ इस कार्यवाही हम दिल्ली पुलिस के आभारी है। पक्षियों और इन्सानों व अन्य जानवरों की सुरक्षा के मद्देनजर की गयी यह कार्यवाही एक बड़ा संदेश देती है।

माँजा पक्षियों एवं इन्सानों के लिए जानलेवा है इसमे उलझकर अनेकों पक्षी गंभीर रूप से घायल एवं मौत का शिकार हो जाते हैं। अगर लोगों को यह पता हो की माँझा कितना खतरनाक है तो फिर लोग पतंगबाजी हेतु केवल सूती डोर का ही इस्तेमाल करेंगे।

दरअसल पेटा इंडिया के अनुसार, पिछले वर्ष भी दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के कुछ इलाकों में छापेमारी की थी। वहीं हर वर्ष हजारों पक्षी इन तेज मांझो की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं। मांझे में उलझ कर उनके पंख कट जाते है या फिर शरीर पर लिपट जाने से वह कई-कई ह़फ्तों तक पेड़ों या इमारतों पर फंसे रहते है।

पेटा इंडिया ने बताया, इसी वर्ष जुलाई माह में तीखे माँझे की चपेट में आने पर एक मोटर साईकल सवार की मौत हो गयी थी। इसके अलावा वर्ष 2019 में भी दिल्ली के तिमारपुर में तीखे माँझे से गला कट जाने से एक मोटर साईकल सवार की मौत हो गयी थी।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment