दिल्ली में बादल छाए रहने से मौसम रहेगा सुहाना, बारिश के भी आसार
देश के कई हिस्सो में इन दिनों मानसून सक्रिय है और बारिश का दौर जारी है, दिल्ली में आज का दिन सुहाना रहेगा वहीं जगह जगह हल्की बारिश भी देखी जाएगी, साथ ही अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
![]() दिल्ली में मौसम रहेगा सुहाना, बारिश के भी आसार (demo photo) |
शुरूआत में हल्की बारिश के बाद तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
वहीं, पूवार्नुमान के मुताबिक 6 अगस्त तक मध्यम बारिश हो सकती है। इससे पहले 3, 4 और 5 अगस्त को हल्की बारिश होने की बात कही जा रही है।
तापमान की बात करें तो पिछला हफ्ता बारिश के साथ आरामदायक रहा, जिसके परिणामस्वरूप तापमान में गिरावट आई।
पिछले सप्ताह दिल्ली में हुई बारिश के कारण कुछ असुविधा भी हुई थी, लेकिन सभी दिल्लीवासियों ने अच्छे मौसम का आनंद भी लिया है।
| Tweet![]() |