MCD के टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ AAP का सिग्नेचर कैंपेन, एक लाख दुकानदारों और डॉक्टर्स ने किया हस्ताक्षर

Last Updated 14 Jul 2021 05:18:47 PM IST

एमसीडी द्वारा लगाए गए टैक्स के खिलाफ आम आदमी पार्टी के हस्ताक्षर अभियान में अब तक एक लाख से अधिक दुकानदारों और डॉक्टरों ने हिस्सा लिया है।


आप प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)

'आप' के प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी द्वारा विभिन्न तरह के कमीशन व टैक्स बढ़ाने से दुकानदारों और डॉक्टरों में खासी नाराजगी है।

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने कुछ दिन पहले यह बताया था कि भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम द्वारा कई नई पॉलिसी लाई गई हैं। इनमें कई ऐसे टैक्स बढ़ाए गए हैं, जिनके जरिए सीधा-सीधा दुकानदारों से हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं। चाहे वह कमीशन टैक्स का मामला हो, चाहे वह हेल्थ के लाइसेंस की फीस हो, चाहे दुकानदारों से पूरा पैसा इकट्ठा किया जा रहा हो, चाहे डॉक्टर्स के क्लिनिक से साल के 30 हजार रुपए सिर्फ कूड़ा उठाने के लिए जा रहे हों।

आप के मुताबिक इन कारणों से दुकानदारों में और खासकर बाजारों में एमसीडी से खासी नाराजगी है। आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की थी जिसके तहत वे अलग-अलग बाजारों में जाकर, दुकानदारों से हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेने के लिए कह रहे हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी ने एक माइलस्टोन रखा था कि जब एक लाख हस्ताक्षर होंगे, तो हम इस माइलस्टोन की दिशा में आगे बढ़ें। अब तक एक लाख दुकानदारों ने इस हस्ताक्षर अभियान के अंदर हिस्सा लिया है और यह अभियान आगे भी जारी है। दुकानदारों और डॉक्टरों का खुलकर यह कहना है कि जिस तरह की कार्रवाई भाजपा शासित एमसीडी द्वारा की जा रही है, ऐसा लगता है कि भाजपा को यह यकीन हो गया है कि अब दोबारा एमसीडी में आना उनके लिए मुश्किल है।

 

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment