कोविड नियमों के उल्लंघन के चलते गफ्फार मार्केट और नाई वाला बाजार दो दिन के लिये बंद

Last Updated 09 Jul 2021 08:19:54 PM IST

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर यहां करोल बाग में मशहूर गफ्फार मार्केट और नाई वाला बाजार को दो दिन के लिये बंद करने का आदेश दिया।


(फाइल फोटो)

सरकार ने कोविड नियमों की अवहेलना के चलते रोहिणी में एक और बाजार बंद करने का भी आदेश दिया।

सरकार ने कहा कि यह आदेश नौ जुलाई रात 10 बजे से प्रभावी होगा और 11 जुलाई रात दस बजे तक लागू रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि रोहिणी सेक्टर 13 की डीडीए मार्केट भी 12 जुलाई तक बंद रहेगा।

आदेश के अनुसार '' करोल बाग में गफ्फार मार्केट और नाई वाला बाजार में... दुकानदार, ठियावाले / विक्रेता, और आम जनता कोविड-उचित व्यवहार का पालन नहीं कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों में बाजार में भीड़ के कारण, बाजार संघ और दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने में सक्षम नहीं हैं। गफ्फार मार्केट और नाई वाला में कोविड प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों/नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस का अत्यधिक प्रसार हो सकता है।''

आदेश में यह भी कहा गया है कि गफ्फार मार्केट और नाई वाला के मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ''कोविड -19 के दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं।''
 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment