सिसोदिया ने अवैध कब्जे से छुड़ाए जमीन पर किया स्कूल का शिलान्यास

Last Updated 01 Jul 2021 02:30:26 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नसीरपुर गांव में गुरुवार को एक नए स्कूल का शिलान्यास किया।


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया (File photo)

श्री सिसोदिया ने कहा कि सरकार नौ महीने के भीतर इस जमीन पर एक शानदार स्कूल इमारत का निर्माण करेगी। इसमें पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल संबंधी सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा स्कूल में स्विमिंग पूल और स्पोट्र्स फैसिलिटीज भी बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले शैक्षणिक सा से यहां बच्चे पढ़ना भी शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि यहां से पास के स्कूल में 6000 बच्चे पढ़ते हैं। नए स्कूल का निर्माण होने पर उस स्कूल पर दबाव कम होगा।

उपमुख्यमंत्री ने आज लगातार दूसरे हफ़्ते स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के साथ दिल्ली में बन रहे नए स्कूल इमारत का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने दक्षिण-पश्चिमी जिले के 3 स्कूलों गवमेंट को-एड एसवी, दिचाऊं कलां, जीबीएसएसएस, दिचाऊं कलां और गवमेंट को-एड एसएस सेक्टर-16 द्वारका का दौरा किया।

उल्लेखीय है कि उपमुख्यमंत्री ने जिस जमीन पर इस स्कूल का शिलान्यास हुआ वो जमीन पहले ग्राम सभा की थी। बाद में डीडीए ने इस जमीन को एक्वायर कर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग को अलॉट की थी। जमीन 2007 में डीडीए से शिक्षा विभाग को मिली।

लेकिन इस जमीन पर भूमाफ़यिा ने कब्जा किया हुआ था। अब प्रशासन ने इस जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 2500 बच्चों के लिए वर्ल्डक्लास सुविधाओं वाला शानदार स्कूल बनाने का काम शुरू किया जा रहा है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment