फ्रॉड-टू-फोन गिरोह का पर्दाफाश

Last Updated 16 Jun 2021 09:10:20 AM IST

सुरक्षा एजेंसियों ने ‘फ्रॉड टू फोन’ नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 300 नए फोन बरामद किए हैं, जो उन्होंने चोरी की रकम से खरीदे थे।


फ्रॉड-टू-फोन गिरोह का पर्दाफाश

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह गिरोह कई राज्यों में फैला हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा इस गिरोह के 900 मोबाइल फोन, 1000 बैंक खाते और सैकड़ों एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) और ई-कॉमर्स आईडी की भी पहचान की गई है।

सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक करीब 100 बैंक खातों और डेबिट व क्रेडिट कार्ड के लेन-देन पर भी रोक लगाई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर ‘फ्रॉड टू फोन’ (एफ2पी) गिरोह के आठ मास्टरमाइंड गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें से चार झारखंड के तथा मध्य प्रदेश व आंध्र प्रदेश से दो-दो आरोपी शामिल हैं। गिरोह के खिलाफ अभियान 18 राज्यों में चला और इसमें 350 लोग शामिल थे। यह अभियान केंद्रीय गृह मंत्रालय की साइबर सुरक्षा शाखा एफसीओआरडी, मध्य प्रदेश पुलिस और कुछ अन्य राज्यों के पुलिस बलों ने विशिष्ट सूचना पर चलाया था। जांच के दौरान सामने आया कि रकम सीधे तीन एसबीआई कार्ड में जमा हुई, जिनका इस्तेमाल फ्लिपकार्ट से 33 चीन निर्मित श्योमी पोको एम3 मोबाइल फोन खरीदने के लिये किया गया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment