43% बुजुर्गो को लग चुका टीका

Last Updated 05 Jun 2021 09:59:53 AM IST

कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद अच्छी खबरें आ रही हैं। हर दिन मिलने वाले केस कम हो रहे हैं। वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।


स्वास्थ्य मंत्रालय

नीति आयोग के सदस्य डा. वीके पॉल ने बताया कि अवर र्वल्ड इन डेटा के मुताबिक, भारत में वैक्सीन का कम से कम एक डोज पाने वालों की संख्या 17.2 करोड़ है। इस मामले में हम अमेरिका से आगे निकल गए हैं। अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु की करीब 43 प्रतिशत आबादी और 45 साल से ज्यादा उम्र की 37 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि बच्चों पर कोवैक्सीन और जाइडस की वैक्सीन के ट्रायल पहले से किए जा रहे हैं। हमें उनके लिए करीब 25 करोड़ डोज की जरूरत होगी। रणनीति बनाते समय इसे ध्यान में रखना होगा। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अगर 7 मई को पीक मानकर डेटा का एनालिसिस करते हैं, तो कोरोना के रोज के केस में 68 फीसद की गिरावट आई है। 66 फीसद नए मामले 5 राज्यों से आ रहे हैं और बाकी 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में यह दिखाता है कि लोकल लेवल पर वायरस को काबू करने में कामयाबी मिल रही है।

नई दिल्ली
सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment