भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन लाख के पार

Last Updated 24 May 2021 09:16:36 AM IST

अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा देश है जहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या तीन लाख से पार चली गई। अमेरिका में अब तक 6,03,912 और ब्राजील में 4,48,291 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

कोविड19 इंडियाडाटओआरजी के अनुसार रविवार देर रात 12 बजे तक देश में कोरोना संक्रमण के 2,22,704 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 2,67,51,681 हो गए।

आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 4,452 और लोगों के संक्रमण से जान गंवाने के बाद कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,03,751 हो गई है। इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार सातवें दिन तीन लाख से नीचे रहे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 27,16,356 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.57 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 88.30 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2.37 करोड़ से अधिक हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment