श्रीनिवास बी वी से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ
क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी से पूछताछ की। कोरोना संक्रमण के दौरान जिन नेताओं ने लोगों को दवा एवं ऑक्सीजन पहुंचाई, अब व जांच के दायरे में हैं।
इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी |
हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने श्रीनिवास बीवी से उनके ऑफिस में पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। इससे पहले भाजपा नेता हरीश खुराना, कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा और आप विधायक दिलीप पांडे का भी पुलिस बयान दर्ज कर चुकी है।
पुलिस के मुताबिक डॉ. दीपक सिंह नामक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कहा था कि जब कोविड-19 से संबंधित आवश्यक दवाइयां आम लोगों को नहीं मिल रही थी तो इन नेताओं के पास कहां से पहुंची। याचिकाकर्ता मामले को लेकर हाईकोर्ट से जांच कराने की मांग की थी।
‘पुलिस जानना चाहती थी कि लोगों के बीच वितरित करने के लिए मुझे राहत सामग्री कैसे मिली। मैंने कहा कि मैं लोगों की जान बचाने के लिए मदद कर रहा हूं और हमारे साथ भारतीय युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की समूची टीम है जो ऐसी सामग्री का इंतजाम करती है और इसे लोगों को मुहैया कराती है।’
| Tweet |